folk music of Jharkhand – लोक संगीत

folk music of Jharkhand, झारखण्ड सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत समृद्ध राज्य है। यहां की संस्कृति में लोक-संगीत का प्रमुख योगदान रहा है। यहां की संस्कृति बिहार और पश्चिम बंगाल से प्रभावित है।

folk music of Jharkhand – लोक संगीत

लोक संगीत झारखण्ड की जनजातियों जन-जीवन में लोक संगीत का विशेष महत्वपूर्ण में उनके होता है। जनजातियों जब बोलती है तो गीत गाती है, जब चलती है, तो नृत्य करते है । यानि उनके जीवन में प्रत्येक स्तर पर गीत-संगीत, नृत्य, आदि पाये जाते हैं।

folk music of Jharkhand - लोक संगीत

झारखण्ड में विभिन्न अवसरों पर निम्त गीत गाये जाते है

संस्कार गीत

झारखण्ड के जनजातियों में बाल-बालिकाओं के जन्म पर, उनके मुण्डन घर और विवाह के औसर पर संस्कार गीत गाये जाते हैं। जैसे- सोहर गीत, कोहबर गीत आदि

पर्व-गीत

झारखण्ड में जनजातियां विभिन्न पर्व-त्योहारों के अवसर पर पर्व गीत गाते है। जैसे- सौदराई जितीया तीज करमा वाले गीत

ऋतु गीत

झारखण्ड में जनजातियां विभिन्न ऋतुओं में लोक गीत गाई जाती है। जैसे, कजरी, चतुर्मासा , बारहमासा आदि ।

पेशा गीत

ये जनजातियां विभिन्न कार्य व्यवसाय करते समय गीत. गाते हैं । जैसे- धान की रोपनी करते समय, सोहनी करते गेंहूँ पीसते समय, घर का छप्पर बनाते समय ।

डोमकच गीत

विवाह अवसर पर महिलाओं द्वारा गाया जाने वाला गीत ।

झंझाईन गीत

घर में संतान के जन्म लेने पर महिलाओं द्वारा गाया जाने वाला गीत।

झुमर गीत

विभिन्न पर्व त्योहारों पर सम्मिलित रूप से गाया जाने वाला गीत है।

अंगनई गीत

यह गीत महिलायों के द्वारा आंगने में बैठकर गाया जाता है ।

उडइधर गीत

धार्मिक स्थलों , देव स्थान आदि में उडइधर गीत गाए जाते हैं ।

संझा परारी गीत

यह गीत विशिष्ट अवसर पर सुबह और शाम के समय गाया जाने वाला गीत है। इसे बुजुर्ग महिलाओं द्वारा गाया जाता है ।

जनजातियों के द्वारा गाया जाने वाले गीत

इन सब के अलावा जनजातियों के द्वारा गाया जाने वाले गीत इस प्रकार है

संथाल जनजाति के गीत

दोड़ गीत – यह विवाह के समय गाया जाने वाला गीत है।

वीर सोरेन गीत – इस प्रकार क गीत जंगल में जात समय गाया जाता है।

सोहराई गीत – यह गीत फसल कटने के बाद गाया जाता है ।

मुंडा जनजाति के गीत

जदुर गीत – सरहल के अवसर पर गाया जाने वाला गीत

अड़दी गीत – इस प्रकार के गीत विवाह उत्वस में गाया जाता है।

जापी गीत – जब मुंडा जनजाति के लोग शिकार करने घर से निकलते हैं तो जापी गीत गाया जाता है।

करमा गीत – भाई बहन के पर्व, करमा पर्व के दौरान गाया जाने वाला गीत है ।

हो जनजातियों के गीत

वा गीत – वंसत ऋतु के आगमन की खुशी में इस प्रकार के गीत गाए जाते हैं ।

हैरो गीत – हो जनजातियों के लोग जब खेतो में रोपनी करते है तो इस अवसर की खुशी पर हैरो गीत गाए जात है।

उरांव जनजातियों के गीत

सरहुल गीत , जतरा गीत , धुरिया गीत और करना गीत

folk music of Jharkhand

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: