Forest – वन

Forest, प्राकृतिक वनस्पति को Green Gold कहा जाता है। विश्व में वनों का विभाजन इस प्रकार से किया गया है भू-मध्य रेखीय या चीर हरित वन , ऊष्ण मौनसूनी वन , शीतोष्ण कटिबंधीय मुलायम लकड़ी के वन , शीतोष्ण मौनजूनी वन , शीतोष्ण कटिबंधीय कठोर लकड़ी के वन , भू मध्य सागरीय और ऊष्ण मौनसूनी वन प्रदेश है।

Forest – वनों के प्रकार

Forest - वन

Forest – भू मध्य रेखीय या चीर हरित वन

चीर हरित वन उन क्षेत्रों में पाये जाते है, जहाँ सालों भर उच्च तापमान पाये जाते है, और यहाँ प्रत्येक दिन वर्षा होती है। भू मध्य रेखीय वन सदा हरे-भरे होते है, इसलिए इसे धीर हरित वन कहा जाता है। यहां बास बैत, ताड़, महोगनी, सिनकोना , शीशम आदि के वनों में आदि के वृक्ष पाये जाते हैं। इस प्रकार के वृक्ष मुख्य रूप से दक्षिणी अमेरिका के बेसिन क्षेत्रों में, कांगों घाटी में, इसके अलावे पूर्वी द्वीप समूहों में पाये जाते हैं।

Forest – ऊष्ण मौनसूनी वन प्रदेश

ऊष्ण मौनसूनी वन उन क्षेत्रों में पाये जाते है, जहाँ २०0 cm के आस- पास वर्षा होती हैं। इस वन की एक प्रमुख विशेषता है, कि यहाँ के वृक्ष गर्मी प्रारंभ होने के पूर्व अपनी पत्तियां गिरा देते हैं। मौनसूनी वनों के वृक्षों की ऊचाई बहुत कम होती है, और बस वनों के प्रमुख वृक्ष सखुवा, शीशम, कटहल, आम, जामुन आदि होते है, और इस प्रकार के बन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, थाईलैण्ड, वियतनाम आदि देशों मैं पाये जाते हैं।

Forest – शीतोष्ण कटिबंधीय मुलायम लकड़ी के वन

शीतोष्ण कटिबंधीय मुलायम लकड़ी के वन को शंकुधारी वन भी कहा जाता है। इस प्रकार के वन सदैव हरे भरे होते है, और यह मुख्यत: पहाड़ी ढलानों पर लगभग 1500 m की ऊँचाई पर पाये जाते हैं। इस प्रकार के बनों में मुख्य रूप से फर, अस्तु आदि के वृक्ष पाये जाते हैं। इस प्रकार के वन मुख्यतः कनाडा, नॉर्वे, फीनलैण्ड, रूस के साईबेरियाई क्षेत्रों में पाये जाते हैं। इस प्रकार के वनों को टैंगा वन भी कहा जाता है।

Forest – शीतोष्ण मौनसूनी वन

ये वन शीतोष्ण जलवायु वाले प्रदेशों में पाये जाते है। इस प्रकार के वनों के वृक्ष की पत्तियां चौड़ी होती है। इस प्रकार के वनों में मुख्य रूप से साल, सागवान, शीशम, रबर, सहतुत आदि के वृक्ष पाये जाते हैं, इस प्रकार के वन प्रायः सभी क्षेत्रों में पाये जाते हैं।

Forest – शीतोष्ण कटिबंधीय कठोर लकड़ी के वन

शीतोष्ण कटिबंधीय कठोर लकड़ी के वन को पर्णपाति वन भी कहा जाता है । इस प्रकार के वनों की लकड़ीयां कठोर होती है, क्योंकि यहां का तापमान और वर्षा सामान्य होती है । इस प्रकार के वनों में chest Nut, Wall Nut; बर्च आदि के वृक्ष पाये भाते है । इस प्रकार के लकड़ियों का उपयोग फर्नीचर बनाने और ship बनाने में होता है । इस प्रकार के बन मुर मुख्य रूप से पूर्वी एशियाई देशों में चीन, जापान और कोरिया आदि देशों में इसी प्रकार के बन पाये जाते हैं।

Forest – भूमध्य सागरीय वन

इस प्रकार के वन उन क्षेत्रों में पाये जाते है, जहाँ वर्षा शीतऋतु में होती है। इस प्रकार के वनों में रसदार फलों के वृक्ष पाये जाते है । यह वन मुख्य रूप से सिरिया, टर्की, इजराईल, लेबनान, जोर्डन आदि देशों में पाया जाता है । इस प्रकार के वनों में मुख्य रूप से नींबू, नारंगी, अखरोट, अंजीर, अंगूर आदि प्राप्त होते हैं।

Forest – ऊष्ण मौनसूनी वन प्रदेश

इस प्रकार के वन वहां पाये जाते हैं जहाँ 200 cm के आस-पास वर्षा होती है। इस प्रकार के बनों में मुख्य रूप से सखुवा, सागवान, , कटहल, आम, जामुन आदि के वृक्ष पाये जाते है, और इस प्रकार के वन मुख्य रूप से भारत, पाकिस्तान , बांग्लादेश , बर्मा, नेपाल , भूटान आदि देशों में पाये जाते हैं ।

Forest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: